यदि आप आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं, अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। व्यवहार कुशल हैं और परफेक्ट भी लेकिन पूंजी नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है। प्याज के पेस्ट का बिजनेस आप को बड़ी ही आसानी से सेल्फ डिपेंड बना देगा। इसकी लागत कम है और मुनाफा ज्यादा है। सबसे अच्छी बात यह है कि डिमांड हमेशा बनी रहती है।
प्याज के पेस्ट के बिजनेस में स्कोप कितना है
कुछ सालों पहले तक लोग प्याज का पेस्ट तब खरीदते थे जब प्याज महंगी हो जाती थी परंतु अब प्याज का पेस्ट किसी भी रसोईघर का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। डिमांड लगातार बढ़ रही है और सप्लायर बहुत कम है। इसलिए कंपटीशन लेवल भी कम है। कम मुनाफे में अपनी कॉलोनी से शुरू करके शहर के शॉपिंग मॉल तक जाइए और जब पूजी एवं कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ जाए तो ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे आधा दर्जन मार्केटप्लेस आपके लिए ही हैं।
प्याज का पेस्ट बिजनेस की लागत कितनी होगी
- प्याज का पेस्ट बनाने के लिए एक मशीन की जरूरत होती है जो लगभग ढाई लाख रुपए में आ जाती है।
- कच्चा माल जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।
- प्याज के अलावा इसी मशीन से अदरक और लहसुन का पेस्ट भी बना सकते हैं।
- यदि मशीन खरीदने के लिए पैसा नहीं है तो चिंता की बात नहीं क्योंकि भारत सरकार की मुद्रा योजना के तहत लोन मिलता है।
- इस मशीन के अलावा एक पैकिंग मशीन एवं कुछ और उपकरण लगते हैं। सब की टोटल प्राइस ₹50000 के आसपास होगी।
- मात्र ₹300000 में आप अपने घर से प्याज के पेस्ट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
प्याज का पेस्ट- मुनाफा कितना होता है
प्याज का पेस्ट बाजार में न्यूनतम ₹100 और सामान्य था ₹200 किलो के भाव से बिकता है। आपकी मशीन 2 घंटे में 1000 किलो पेस्ट बना सकती है। यदि पूरे महीने में सिर्फ 5000 किलो बेस्ट बेच दिया गया तो आपको कम से कम ₹500000 मिलेंगे। प्रोडक्शन कॉस्ट 30% और अन्य खर्चे 20% से अधिक नहीं हो सकते।