भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय ने पुलिस एवं होमगार्ड के कई अधिकारियों के तबादले एवं नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की निलंबन अवधि बढ़ाने एवं पीआर एजेंसी से अनुबंध करने का आदेश भी जारी किया है।
IPS पुरुषोत्तम शर्मा की निलंबन अवधि बढ़ाई
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय में भारतीय पुलिस सेवा 1986 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री पुरुषोत्तम शर्मा का निलंबन 22 जुलाई 2022 तक बढ़ा दिया है। उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे थे। श्री पुरुषोत्तम शर्मा Special DG के पद पर पदस्थ थे।
इंस्पेक्टर राम खेलावन शुक्ला का ट्रांसफर
गृह विभाग ने श्री राम खिलावन शुक्ला (निरीक्षक-10) सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल जोन को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर आगामी आदेश तक सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक विसबल जबलपुर के पद पर पदस्थ किया जाता है।
IPS पुनीत गेहलोद का ट्रांसफर
गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री पुनीत गेहलोद को सेनानी 26 वी वाहिनी गुना से सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट ट्रांसफर किया है। श्री राजीव कुमार मिश्रा एसपी गुना को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से सेनानी 26 वी वाहिनी गुना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एसपी बालाघाट श्री समीर सौरभ को सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था जो श्री पुनीत गेहलोद के ट्रांसफर के बाद समाप्त हो गया।
MP HOME GUARD TRANSFER LIST
श्री अपूर्व शुक्ला डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड रीवा से सीनियर स्टाफ ऑफिसर होमगार्ड हेडक्वार्टर जबलपुर।
श्रीमती संगीता शाक्य सीनियर स्टाफ ऑफिसर होमगार्ड हेड क्वार्टर जबलपुर से डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड रीवा।
सुश्री उषा डामर डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड भोपाल को डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड नर्मदा पुरम का अतिरिक्त प्रभार।
श्री सुमित जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ इंदौर से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड इंदौर।
श्री राजेश जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड इंदौर से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड होशंगाबाद।
श्री आर के एस चौहान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड होशंगाबाद से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड खंडवा।
श्री युवराज सिंह चौहान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड हेड क्वार्टर कैंप भोपाल से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड नीमच।
श्री विनोद बौरासी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट JSO हेड क्वार्टर होमगार्ड जबलपुर से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड आगर मालवा। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.