MP COLLEGE NEWS- ऑनलाइन शिकायतों के लिए पोर्टल, नाम गोपनीय रखने का वादा

भोपाल।
मध्य प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन शिकायत की सुविधा देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग में अपने पोर्टल पर एक नया विकल्प शुरू कर दिया है। विद्यार्थी अपने कॉलेज की समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। 

MP higher education department- online complaint

मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया है कि शिकायत करने वाले विद्यार्थियों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसके अलावा एक नया विकल्प और शुरू किया गया है जिसके तहत कॉलेज के इवेंट्स, उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकते हैं। 

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग- ऑनलाइन शिकायत

उल्लेखनीय है कि कॉलेज के ज्यादातर स्टूडेंट्स मैनेजमेंट द्वारा दुर्भावना की कार्यवाही से डरकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं करते। यहां तक की रैगिंग के मामलों का खुलासा हो जाने के बावजूद लिखित शिकायत करने से मना कर देते हैं। देखना रोचक होगा कि क्या उच्च शिक्षा विभाग सचमुच शिकायत करने वाले स्टूडेंट्स का नाम गोपनीय रख पाता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!