GWALIOR NEWS- सहायक शिक्षक, 27 कॉलेजों का संचालक निकला, EOW का खुलासा

ग्वालियर
। घाटीगांव में पदस्थ सहायक शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के यहां EOW की छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ा खुलासा हुआ। सहायक शिक्षक परमार एजुकेशन ट्रस्ट का चेयरमैन भी है। यह ट्रस्ट 21 बीटी कालेज, तीन नर्सिंग कालेज व तीन बीएड कॉलेजों का संचालन करता है। 

MP NEWS- सहायक शिक्षक बनारस का चेयरमैन, उसकी पत्नी डायरेक्टर

EOW की टीम ने बताया कि परमार एजुकेशन ट्रस्ट के माध्यम से अंचल में 25 से ज्यादा कॉलेजों का संचालन होता है। ट्रस्ट का चेयरमेन प्रशांत स्वयं हैं और डायरेक्टर पत्नी शशि सिंह परमार है। छापे के दौरान फ्लैट में आरोपित तो नहीं मिला है। वहीं पत्नी व बेटे प्रखर की मौजूदगी में टीमें पड़ताल कर रही है। इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डीएसपी (ईओडब्ल्यू) सतीश चतुर्वेदी कर रहे हैं। 

सहायक शिक्षक प्रशांत सिंह परमार- आय से अधिक संपत्ति की छानबीन

डीएसपी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित सहायक शिक्षक की चल-अचल संपति का आकलन किया जा रहा है। यह तय है कि आय से एक हजार गुना से अधिक संपति है। चार घंटे की पड़ताल में 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का टीम को पता चला है। आरोपित को निजी कालेज का मास्टर माइंड माना जाता है। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !