ayushman bharat hospital list यहां देखें, आयुष्मान भारत योजना के अस्पतालों की लिस्ट

ayushman bharat hospital list Update Direct Link

भोपाल। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के तहत अलग-अलग बीमारियों के नि:शुल्क इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों को चिह्नित और संबद्ध किया गया है। अस्पताल में इलाज कराने जाएं तो आयुष्मान के तहत वहां उपलब्ध मुफ्त उपचार के बारे में जानकारी अवश्य लें। हेल्पलाइन नम्बर 18002332085 / 14555 पर कॉल कर सकते है।

आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों की सूची जानने के लिए क्या करें

सबसे पहले यहां क्लिक करें। या फिर आधिकारिक वेबसाइट hospitals.pmjay.gov.in पर विजिट करें। 
State कॉलम में Madhya Pradesh और District कॉलम में अपने जिले का चयन करें।
Hospital Type कॉलम में सरकारी/निजी अस्पताल श्रेणी का चयन करें या इसे खाली छोड़ दें। 

Speciality कॉलम में यदि बीमारी श्रेणी का पता हो तो दर्ज करें अन्यथा खाली छोड़ें। 
Hospital Name का कॉलम खाली छोड़ें और 
Empanelment Type कॉलम में PMJAY का चयन करें। 
नीचे दिए रिक्त स्थान में Captchaode डालें और Search बटन पर क्लिक करें।
नोट: यह जानकारी भोपाल कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी की गई। 
भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!