MP NEWS- तहसीलदार को जिंदा जलाने की कोशिश, भाजपा नेता पर आरोप

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत पर आरोप लगा है कि उन्होंने तहसीलदार राजेश सोरते समेत नगरपालिका अमले पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। 

बताया गया है कि पचोर में एक सड़क बनाई जा रही है। कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य बाधित हो रहा है। सोमवार दिनांक 7 फरवरी 2022 को तहसीलदार राजेश सोरते को लेकर नगरपालिका की टीम पचोर में सड़क सीमा में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए गई थी। 

इसी कार्रवाई के दौरान भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत विवाद करने लगे। आरोप लगाया गया है कि भगवान सिंह राजपूत ने गुस्से में आकर तहसीलदार और नगरपालिका की टीम पर पेट्रोल फेक दिया। जिंदा जलाने की कोशिश की लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!