MP NEWS- शिवपुरी में शिक्षक के खिलाफ अतिथि विद्वान पत्नी ने FIR दर्ज कराई

शिवपुरी
। शासकीय शिक्षक पंकज पांडे के खिलाफ उनकी पत्नी एवं पीजी कॉलेज में अतिथि विद्वान मनीषा पांडे ने आईपीसी की धारा 294, 506,195ए के तहत मामला दर्ज करवाया है। 

मनीषा पांडे ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने पति पंकज पांडे के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने के लिए न्यायालय में पिटिशन दाखिल किया है। वह पति से अलग अपने मायके विनय नगर ग्वालियर में रहती है। शिवपुरी के पीजी कॉलेज में अतिथि विद्वान हैं, इसलिए डेली अप डाउन करती हैं। 

FIR के अनुसार दिनांक 8 जनवरी 2022 को जब मनीषा ग्वालियर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी तभी पति पंकज पांडे पीछा करने लगा। उसने आवाज देकर रोका और सबके सामने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। वह चाहता है कि कोर्ट में लगाया गया पेटीशन वापस ले लो। पुलिस ने 8 जनवरी को प्राप्त शिकायत की इन्वेस्टिगेशन के बाद 18 फरवरी 2022 को पंकज पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!