INDORE NEWS- उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण का टाइम टेबल घोषित

इंदौर।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह जनवरी 2022 एवं फरवरी 2022 की आवंटित सामग्री का एकमुश्त वितरण माह जनवरी 2022 में कराया गया है। 

जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि माह फरवरी 2022 के आवंटन के विरूद्ध शेष रहे परिवारों को 20 फरवरी 2022 तक राशन सामग्री का वितरण कराया जाएगा। साथ ही माह मार्च 2022 में पात्र हितग्राहियों की सुविधा एवं पात्रता अनुसार राशन वितरण करने हेतु शासन द्वारा योजनावार समय सीमा निर्धारित की गई है। 

निर्धारित समय सीमा अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत पात्र नियमित परिवारों को 21 फरवरी से 15 मार्च 2022 तक तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पात्र परिवारों को 16 मार्च से 31 मार्च 2022 तक राशन का वितरण किया जायेगा।

पात्र हितग्राहियों से अपील की गई है कि निर्धारित अवधि में अपने निकट की शासकीय उचित मूल्य दुकान से पात्रता अनुसार राशन सामग्री प्राप्त करें। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!