MP BOARD EXAM- इंदौर में इस बार 146 परीक्षा केंद्र, 80 से ज्यादा प्राइवेट

इंदौर।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की 10th और 12th की बोर्ड की एग्जाम की तारीख भी तय हो चुकी है। शिक्षा मंत्री द्वारा बार बार दोहराया जा रहा है कि परीक्षाएं निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार होंगी। एग्जाम के लिए इंदौर में 146 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 60 से ज्यादा सरकारी तो 80 से ज्यादा प्राइवेट स्कूल शामिल हैं।

इंदौर जिले में 79 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम, 10th के स्टूडेंट्स ज्यादा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की 10th और 12th की एग्जाम में इंदौर जिले के 79 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। इनमें 10वीं के स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है। एग्जाम को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। कोविड की स्थिति को देखते हुए भी एग्जाम सेंटरों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। एग्जाम सेंटरों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाएगी।

146 एग्जाम सेंटरों पर होगी बोर्ड एग्जाम

- इंदौर जिले में 79 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होंगे
- 10th के स्टूडेंट्स की संख्या 12th से ज्यादा है
- 10th में 36 हजार 800 रेगुलर और 7 हजार प्राइवेट स्टूडेंट्स यानी 43 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स
- 12th में 29 हजार 350 रेगुलर और 6 हजार 600 प्राइवेट स्टूडेंट्स यानी करीब 36 हजार स्टूडेंट्स
- 64 सरकारी और 82 प्राइवेट स्कूल रहेंगे एग्जाम सेंटर यानी 146 एग्जाम सेंटर तैयार किए गए है

सुबह 10 से 1 बजे तक होगी एग्जाम

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र जैन ने कहा कि 17 फरवरी से 12th और 18 फरवरी से 10th की बोर्ड की एग्जाम शुरू होने जा रही है। एग्जाम का समय इस बार बोर्ड ने बदला है एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। कोविड नियमों के तहत बोर्ड एग्जाम कराने की पूरी तैयारी है। जो एग्जाम सेंटर बनाए हैं उसमें सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार ही स्टूडेंट्स बैठेंगे। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!