BHOPAL JOBS- कक्षा 10 से एमबीए तक के लिए नौकरियां, वॉक इन इंटरव्यू

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 24 फरवरी 2022 दिन गुरुवार को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां रिक्रूटमेंट के लिए आएंगी। कक्षा दसवीं पास चपरासी से लेकर टेलीकॉलर, ऑफिस क्लर्क सहित कंपनी सेक्रेट्री पद तक के लिए हायरिंग की जाएगी।

रोजगार मेले का आयोजन गुरूवार, 24 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे से मॉडल आई.टी.आई गोविन्दपुरा, भोपाल में किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी श्री के.एस.मालवीय ने बताया कि एम.एन ग्रुप, फाइव एस डिजिटल भोपाल, पे.टी.एम, वर्धमान यार्न, केरेट, गोल्डन वर्ड एनीमेशन, मीशो, इनोवोसोर्स, जय के बायोटेक भोपाल, वीईसीवी भोपाल, उड़ान, नवकिसान बायो, मेग्नम बीपीओ, गोविन्दा न्यूट्रीशियन, जिग्यासा माइक्रोफाइनेंस, एवरस्टाफिंग, ब्रान्ड ग्यूबे, एन.एन. इन्फोटेक प्रा. लिमिटेड, इडेन रेटिओ आई.टी. सोलूशन प्रा., मेजेस्टीक बासमति राइस, यूनाइटेड क्रडिट को-सोसायटी, जॉबशट इंडिया प्रा.लि. भोपाल मल्टिमिक्स पदों के लिए विभिन्न कंपनियां शामिल होंगी।

सभी इच्छुक युवा तय समय पर मूल प्रमाण पत्रों एवं अपना बायोडाटा के साथ रोजगार मेले में आएं। रोजगार मेले में टेली कॉलर, एचआर एक्जीक्यूटिव, रिक्ट जे.एस. डेव्लपर, एन्गुलर डेव्लपर, फूल स्टाक डेव्लपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, पीएचपी डेव्हलपर, प्रोडक्शन क्वालिटी, काउंसलर, मशीन ऑपरेटर, ट्रैनीजवर्कर, हैल्पर, डिलेवरी बाय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, ट्रैनीज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटीव, कस्मर केयर एक्जीक्यूटिव, आटोमाबाइल्स, आफिस असिस्टेंट, रिसेप्सनिष्ट, कंपनी सेकेट्री आदि पदों के लिये साक्षात्कार लिये जाएंगे।

विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष और योग्यता 10 से स्नातक, बी.कॉम, बी.एस.सी. आईटीआई डिप्लोमा एमबीए की मांगी गई है। कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। सभी आवेदकों को कोविड-19 का पालन करें। बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहेगा। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !