MPPSC NEWS- कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई

MP Public Service Commission Indore
(मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) द्वारा मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास विभाग के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा 2021 की अधिसूचना जारी की थी। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 23 जनवरी 2022 घोषित की गई थी परंतु अब इसे बढ़ा दिया गया है।

शुद्धि पत्र क्रमांक जीरो 01/09/2021 दिनांक 24 जनवरी 2022 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 2 फरवरी 2022 रात 12:00 बजे तक घोषित की गई है। आवेदन पत्र भरने में यदि किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो मार्गदर्शन के लिए एमपीपीएससी की हेल्पलाइन नंबर 07312701983 पर संपर्क किया जा सकता है। 

अधिसूचना के अनुसार कंप्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए कंप्यूटर साइंस अथवा आईटी में फर्स्ट डिवीजन में इंजीनियरिंग की डिग्री अथवा मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में फर्स्ट डिवीजन अनिवार्य है। उम्मीदवार का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। 

स्पष्ट किया गया है कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 24 दिसंबर 2021 दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी एवं लास्ट डेट 2 फरवरी 2022 रात्रि 11:59 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वह अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं आवेदन में सही जानकारी का उल्लेख करें। 
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!