MP में CMO कैडर बनायें, सक्षम अधिकारियों को पदस्थ करें: मुख्यमंत्री- Hindi News

भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नगरीय निकायों में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की पद-स्थापना के लिये कैडर बनायें। कैडर बनने तक ग्रामीण विकास विभाग की तरह नीति बनाकर सक्षम अधिकारियों की पद-स्थापना करें। 

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की जारत और नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में किसी अन्य कर्मचारी को सीएमओ के पद का प्रभार दिया गया है। पूरे मध्यप्रदेश में ज्यादातर नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में प्रभारी सीएमओ पदस्थ हैं। कई बार आरोप लगे हैं कि प्रभारी परंपरा के कारण भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठकों के क्रम में नगरीय विकास और आवास विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !