BHOPAL NEWS- आज की महत्वपूर्ण खबरें

भोपाल में 15 वर्ष बाद जनवरी में एक दिन में डेढ़ इंच बारिश हुई। भोपाल जिले में शुक्रवार को प्रात: 8:30 बजे की स्थिति में बैरागढ़ में 16.50 मि.मी, बैरसिया में 13.10 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 21.40 मि.मी वर्षा दर्ज की गई   है । एक दिन में 17 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। 

प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों को वन, वन्य जीव और पर्यावरण के विभिन्न घटकों से रूबरू कराए जाने के लिए वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, जू भोपाल में 15 जनवरी से प्रकृति पथ (नेचर ट्रेल) आयोजित होगा।

जयपुर लिट्रेचर फ़ेस्टिवल के बाद अब भोपाल में जनवरी की तारीख़ों में होने वाला भोपाल लिट्रेचर फ़ेस्टीवल की तारीख़ें मार्च तक बढ़ा दी हैं। 
बिलासपुर-भोपाल, उदयपुर-शालीमार, दुर्ग-कानपुर, नौतवना एक्सप्रेस 9 से 17 जनवरी तक कैसिंल। 

राजधानी भोपाल में चल रहा भोपाल महोत्सव मेला एवं विज्ञान के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित विज्ञान मेला निरस्त कर दिया गया है। 
भोपाल के शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में केन्द्रीय आयुष मंत्रालय तथा एम्स के संयुक्त त्वावधान में सोरायसिस, चर्मरोग की विशेष इकाई प्रारंभ की गई है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !