चलती Scorpio आग का गोला बन गई, ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई- GWALIOR NEWS

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भितरवार रोड पर चलती हुई स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। रोड पर चलती स्कॉर्पियो आग का गोला बन गई। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। वह तो अच्छा था कि हादसा शहर के बाहर हुआ। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्वालियर जिले के भितरवार थाना रोड पर सोमवार 6 दिसंबर की सुबह लगभग 11:00 बजे स्कॉर्पियो नंबर MP04 HV 0654 में सवार होकर डबरा के शुभेंद्र तिवारी कारयावेट की तरफ जा रहे थे। लोगों ने देखा कि स्कॉर्पियो में से धुआं निकल रहा है। थोड़ी देर बाद आग की लपटे निकलना शुरू हो गई। कार में सवार शुभेंद्र तिवारी तत्काल कूद गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 

मौजूद राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन यदि यही घटना बाजार में होती तो कुछ भी हो सकता था। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!