MP NEWS- खंडवा में एसडीएम के खिलाफ पटवारियों का प्रदर्शन

खंडवा
। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जिला पटवारी संघ ने एसडीएम अरविंद चौहान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकाली एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ऐलान किया है कि जब तक अरविंद चौहान को एसडीएम के पद से हटाया नहीं जाएगा तब तक यह मामला शांत नहीं होगा। 

मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा खंडवा के द्वारा खंडवा के एसडीएम अरविंद चौहान द्वारा खंडवा तहसील के 6 पटवारी साथी गणों को कार्यालय में बुलाकर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया। इसके संबंध में मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा खंडवा के द्वारा संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवचंद्रायण एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंह तलरेजा के मार्गदर्शन में कलेक्टर महोदय के नाम संयुक्त कलेक्टर अशोक जाधव को दिया गया।

ज्ञापन के समय शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौहान शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, संयुक्त मोर्चा के जिला प्रवक्ता प्रफुल्ल मंडलोई, अजाक्स संघ के दर्शिमा, लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एसके कटारे, राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील बागुल, जिला सचिव योगेश मंत्रालय मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!