MP NEWS- अशोकनगर में तहसीलदार पर पथराव, आक्रोशित किसानों को शांत कराने गए थे

भोपाल
। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में खाद वितरण केंद्र पर हंगामा कर रहे किसानों को शांत कराने गए तहसीलदार देवदत्त गोरिया पर पथराव हो गया। इस हमले में ड्राइवर की सूझबूझ के कारण तहसीलदार बच गए लेकिन उनके वाहन के शीशे टूट गए। 

तहसीलदार देवदत्त गोरिया ने कलेक्टर एवं अशोक नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार की शाम पिपरई गांव में स्थित खाद एवं यूरिया के गोदाम में गोदाम प्रभारी के निवेदन पर गए थे। यहां किसानों की भारी भीड़ थी और वह हंगामा कर रहे थे। उन्होंने किसानों को शांत रहने के लिए समझाइश दी। किसानों से बातचीत करके जब वह वापस आ रहे थे तभी अचानक अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया। 

पुलिस ने मामले की इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया था कि पथराव करने वाले आक्रोशित किसान थे अथवा गांव के शरारती तत्व। अशोक नगर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। सनद रहे कि अशोक नगर में खाद एवं यूरिया की किल्लत के चलते किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !