आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का पेंशन महाकुंभ भोपाल में- MP karmchari news

भोपाल
। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय प्रवक्ता विनय कनौजिया व प्रान्तीय सचिव हरीश मिश्र एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि पुरानी पेंशन मनोकामना यात्रा का समापन समारोह दिनांक 25 दिसंबर 2021 को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। 

प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के तीन लाख अध्यापक अपना विश्वास रखते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन की मनोकामना लेकर समापन समारोह शैक्षिक संगोष्ठी में सम्मिलित होने भोपाल जाएंगे। प्रांतीय सचिव हरीश मिश्र ने कहा कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के द्वारा प्रदेश के तीन लाख शिक्षक संवर्ग के हितार्थ पुरानी पेंशन प्राप्त करने के लिए प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी संभागों के प्रमुख धार्मिक स्थलों में पेंशन मनोकामना यात्रा के तहत सभी देवी देवताओं को पुरानी पेंशन की मनोकामना अर्पित की गई। 

जिसमें 6 नवंबर को अनूपपुर,  7 नवंबर को नर्मदा की पावन धारा अमरकंटक, 14 नवंबर को ओरछा रामराजा सरकार निवाड़ी, 19 नवंबर को उज्जैन के महाकाल, 21 नवंबर को खंडवा के ओमकारेश्वर होते हुए 28 नवंबर को मां शारदा के धाम मैहर में मनोकामना मन्नत करने के बाद अमरपाटन में शैक्षिक संगोष्ठी तथा इसी क्रम में 5 दिसंबर को दतिया पीतांबरा पीठ में मन्नत करने के बाद ग्वालियर में शैक्षिक संगोष्ठी पश्चात 12 दिसंबर को रायसेन के भोज में मन्नत एवं शैक्षिक संगोष्ठी उपरांत पेंशन मनोकामना यात्रा के अंतिम पड़ाव के पूर्व 19 दिसंबर को प्रदेश के समस्त विकासखंडों में प्रसिद्ध मंदिर पहुंच कर मन्नत मनोकामना करने के बाद प्रसाद भंडारे ,तो कहीं चोखा बाटी जैसे कार्यक्रम आयोजित कर 25 दिसंबर को भोपाल पहुंचने की रणनीति पर बृहद चर्चा की गई। 

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव हरीश मिश्र प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि पेंशन मनोकामना यात्रा के सभी कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के विधायक, मंत्रीगण, सांसदगण मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई है, इसलिए आगामी 25 दिसंबर को पेंशन मनोकामना यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग दो लाख अध्यापक प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में भोपाल पहुंचेंगे  जहां प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी को मुख्य आतिथ्य के रूप में संघ द्वारा आमंत्रित कर पुरानी पेंशन की मांग के साथ ही दिवंगत एवं सेवानिवृत्त हो चुके अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्याओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा। 

बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी, प्रांतीय सचिव हरीश मिश्र, प्रांतीय प्रवक्ता विनय कनौजिया, संभागीय अध्यक्ष रमेश प्रताप सिंह, संभागीय उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा व देवेंद्र पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामाश्रय पटेल, ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार पटेल, जिला सचिव के पी सिंह, मनीष पाठक, लालमन कुशवाहा, रामसिंह, इंद्रजीत सिंह, मुकेश सिंह, कार्तिकेय द्विवेदी, के के द्विवेदी,राजभान पटेल,  संभागीय सचिव सुरेंद्र सिंह, जिलाउपाध्यक्ष हरीशरण सिंह व राजाराम कुशवाहा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्या करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !