सागर और दतिया में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव, LIC सहित कई कंपनियों में नौकरियां - MP JOBS

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के रोजगार कार्यालय द्वारा सागर और दतिया में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन दिनांक 30 दिसंबर 2021 को किया गया है। यहां कक्षा 8 से लेकर ग्रेजुएट तक और आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा वाले फ्रेशर्स स्टूडेंट्स को नौकरी मिलने की संभावना है।

दतिया प्लेसमेंट ड्राइव- एलआईसी सहित 3 कंपनियों में नौकरियां

दतिया। जिला रोजगार कार्यालय दतिया द्वारा 30 दिसम्बर 2021 को जिला रोजगार कार्यालय कैम्पस हाउंसिग बोर्ड कॉलोनी बस स्टैण्ड़ के पास दतिया में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। 

प्लेसमेन्ट ड्राइव में मियांक नॉस्टैल्जिक प्रा. लिमिटेड पूना, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारत पे ग्वालियर कंपनी द्वारा फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव, एडवाइजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती की जायेगी। जिमसें योग्यता 10वी, 12वीं पास या अधिक रहेगी तथा आयु सीमा 18 से 35 और 18 से 40 वर्ष रहेगी। इच्छुक आवेदक निःशुल्क आवेदन पंजीयन फार्म 29 दिसम्बर 2021 तक जिला रोजगार कार्यालय दतिया से या भर्ती दिनांक को प्राप्त कर सकते है। 

सागर प्लेसमेंट ड्राइव- आठवीं पास, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और ग्रैजुएट्स के लिए जॉब

सागर। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत शिक्षित बेरोजगारों रोजगार में स्थापित रोजगार दिलाने मेडिकल कॉलेज के सामने जिला रोजगार कार्यालय एवं PPP पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वधान में 30 दिसंबर को 11 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होगी। वेलष्योर प्राइवेट लिमिटेड, ग्रॉफास्ट डायमंड आग्रेनिक एवं फेम इंडिया लि. भिवाडी राजस्थान में अलग-अलग पदों के लिए योग्यता कक्षा 8वीं से स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों के लिए वेतन 7 से 15 हजार तक रहेगा।  साक्षात्कार के लिये लिंक https://forms.gle/UdfrYWHjth81PsKA7    पर पंजीयन कराया जा सकता है। 
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!