EPFO NEWS- 22 करोड़ कर्मचारियों के खातों में ब्याज जमा

नई दिल्ली।
भारत के सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले 22 करोड़ कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़ है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने उनके हाथों में वित्तीय वर्ष (FY) 2020-21 के लिए 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज की रकम जमा करवा दी है। ईपीएफओ ने इसकी ऑफिशियल जानकारी पब्लिक कर दी है। 

ईपीएफओ ने एक ट्वीट में कहा, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खातों में 8.50% ब्याज के साथ जमा किया गया है। अब इसके बाद आप तुरंत चेक करें कि आपके पीएफ खाते में यह पैसा आया है या नहीं। ईपीएफओ ने 30 अक्टूबर 2021 के एक सर्कुलर में कर्मचारी भविष्य निधि सदस्य खातों के लिए वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दर की घोषणा की घोषणा की। 

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 के पैरा 60 (1) के तहत केंद्र सरकार की मंजूरी से वर्ष 2020-21 के लिए प्रत्येक सदस्य के खाते में 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज क्रेडिट करने की मंजूरी दे दी है। ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक परिपत्र में कहा ईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 60 के प्रावधानों के अनुसार ईपीएफ योजना के तहत यह लाभ दिया गया है।

EPFO ACCOUNT बैलेंस कैसे चेक करें

1) बैलेंस चेक करने के लिए EPFO ​​मेंबर्स को EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर SMS करना होगा।
2) पंजीकृत उपयोगकर्ता 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल भेज सकते हैं जिसके बाद उन्हें पीएफ खाते की शेष राशि के विवरण के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा।
3) पंजीकृत उपयोगकर्ता ईपीएफओ वेबसाइट के माध्यम से भी पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं
4) आप अपने यूएएन और ओटीपी के साथ लॉग इन करने के बाद उमंग ऐप पर अपनी पीएफ पासबुक भी एक्सेस कर सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !