अरविंद केजरीवाल को बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद, पहली तीर्थ यात्रा ट्रेन रवाना - delhi news hindi today

प्रवीण पाहुजा / नई दिल्ली। दिल्ली राज्य के बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद दिया। यह सभी दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा ट्रेन के माध्यम से श्री राम लला के दर्शन करने हेतु अयोध्या के लिए रवाना हुए। सीएम अरविंद केजरीवाल उन्हें विदा करने के लिए स्वयं आए थे। 

ये मेरे लिए बेहद भावुक पल थे: मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार

श्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले अयोध्या जी में श्री रामलला के दर्शन किए तो मन में एक विचार आया, दिल्ली के अपने सभी बुजुर्गों को भी भगवान श्री राम के दर्शन करवाऊँ। दिल्ली से अयोध्या के लिए आज तीर्थयात्रा की पहली ट्रेन को रवाना किया। ये मेरे लिए बेहद भावुक पल थे, सबकी यात्रा मंगलमय हो। जय श्री राम। 

ईश्वर का धन्यवाद, इस पुण्य कार्य के लिए मुझे जरिया बनाया: केजरीवाल

श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के निवासी संतोष जी, अनिल शर्मा जी और मीना जी समेत हमारे बहुत से बुजुर्ग़ों को भगवान राम जी के दर्शन कराने के लिए ट्रेन आज अयोध्या जी के लिए रवाना हुई। ईश्वर को धन्यवाद करता हूं कि इस पुण्य के काम में मुझे एक ज़रिया बनाया। भगवान राम से सबकी मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!