SSC (Staff Selection Commission) कर्मचारी चयन आयोग ने मध्य प्रदेश क्षेत्र, कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट के पद के लिए जो विज्ञापन प्रकाशित किया था, उसे प्रशासनिक कारणों के चलते निरस्त कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट की पोस्ट के लिए पोस्ट कैटेगरी नंबर MP 11421 के माध्यम से CGHC जबलपुर advertisement number Phase- 9/ 2021/ selection post को प्रशासनिक कारणों के कारण निरस्त कर दिया गया है।