MP रोजगार- मंदसौर और टीकमगढ़ में उचित मूल्य की दुकान खोलिए, आवेदन आमंत्रित - MP GOVT JOBS

भोपाल
। शासकीय उचित मूल्य की दुकान एक स्थाई रोजगार है। इनकम थोड़ी कम है लेकिन रेगुलर है। ग्राहकों को तलाशने की समस्या नहीं है। शासन के नियमानुसार राशन सामग्री का वितरण करना है। मध्य प्रदेश की कई ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान खोलने हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

मंदसौर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोलने हेतु आवेदन आमंत्रित

मन्दसौर। अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि शासन आदेशानुसार मंदसौर जिले में निम्‍न ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान खोली जाना है। जनपद पंचायत मंदसौर के सेमली, निपानिया, अफजलपुर, लामगरी, लालघाटी, बानीखेड़ी, गुदियाना, तोलखेड़ी, गल्‍लयाखेड़ी, चिरमोलिया, चांगली एवं बोहराखेड़ी उक्‍त पंचायतो मे नवीन उचित मूल्‍य की दुकान खोली जाना है। 

उचित मूल्‍य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 9 दिसम्‍बर 2021 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्‍टर कार्यालय खाद्य विभाग या अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व के कार्यालय से प्राप्‍त की जा सकती है। 

टीकमगढ़ की पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़। विकासखण्ड जतारा अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन पंचायतों हरपुरा, बराना एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान दरगायखुर्द, खरबम्हौरी एवं लहरगुआं को संलग्नीकरण से प्रथक करते हुये नवीन संस्था/समूह को शासकीय उचित मूल्य दुकानें आवंटित की जायेंगी। 

इच्छुक संस्था/समूह दुकान आवंटन के लिये ऑनलाईन आवेदन 25 नवम्बर 2021 तक पोर्टल लिंक www.mrationmita.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जतारा एवं जिला खाद्य कार्यालय कलेक्ट्रेट में संपर्क कर सकते हैं। निर्धारित दिनांक के पष्चात प्रस्तुत आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अवसर से संबंधित समाचार एवं अपडेट के लिए कृपया MP government jobs पर क्लिक करें.