CM केजरीवाल ने सफाईकर्मी की CORONA से मौत पर एक करोड़ की सहायता दी - delhi news hindi today

नई दिल्ली।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला सफाई कर्मचारी की कोरोना से मौत के बाद उनके आश्रितों को 1 करोड रुपए की सहायता का चेक दिया। दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब तक इस प्रकार के 18 कर्मचारियों के आश्रितों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दे चुकी है। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सुनीता जी EDMC में एक सफाई कर्मचारी थीं जिनकी कोरोना के दौरान ड्यूटी करते हुए मौत हो गई। मैं आज उनके परिवार से मिला और उन्हें 1 करोड़ का चेक दिया है। अभी तक 18 कोरोना वॉरियर को हम 1-1 करोड़ दे चुके हैं जिनकी कोरोना में लोगों की सेवा करते हुए मौत हो गई। 

दिल्ली में सफाई कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धा माना गया 

भारत के कई राज्यों में केवल मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को ही कोरोना योद्धा माना गया। कई राज्यों की सरकारों ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का पालन करवाने के लिए कई विभागों के कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया परंतु कोरोना योद्धा का दर्जा नहीं दिया परंतु दिल्ली में सफाई कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धा माना गया।  राजधानी दिल्ली की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया delhi news hindi today पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!