BHOPAL NEWS- अतिथि विद्वानों के वेतन में वृद्धि, कार्यकाल 12 महीने

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमबीएम कॉलेज की जनभागीदारी समिति ने अपने अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ा दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं उनका कार्यकाल 10 महीने से बढ़ाकर 12 महीने कर दिया गया है। 

सांसद प्रज्ञा सिंह की उपस्थिति में जनभागीदारी समिति की बैठक का आयोजन हुआ। एमबीएम कॉलेज में जनभागीदारी समिति द्वारा कुछ विशेष प्रकार के कोर्स का संचालन किया जाता है। स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए समिति द्वारा अतिथि विद्वानों को नियुक्त किया गया है। अतिथि विद्वान लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे। शायद होने भी उम्मीद नहीं थी कि दीपावली से पहले उन्हें ऐसी गुड न्यूज़ मिलेगी। 

जनभागीदारी समिति ने उनका वेतन ₹18000 से बढ़ाकर ₹25000 कर दिया है। इतना ही नहीं अतिथि विद्वानों का कार्यकाल 10 महीने होता था, जनभागीदारी समिति ने उनका कार्यकाल 12 महीने यानी पूरे वर्ष कर दिया है। 2 महीने जब कक्षाएं नहीं लगेगी तो अतिथि विद्वानों से जनभागीदारी समिति द्वारा प्रशासनिक काम करवाया जाएगा। महत्वपूर्ण भोपाल समाचारों के लिए कृपया BHOPAL SAMACHAR लिंक पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!