BAMS EXAM- भोपाल में एक दिन पहले परीक्षा केंद्र बदल दिया

भोपाल
। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा दिनांक 06 नवंबर 2021 को एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि बीएएमएस थर्ड ईयर की परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित कर दिए गए हैं। 

सनद रहे कि BAMS 3rd Year की परीक्षाएं भोपाल शहर में 8 नवंबर 2021 से आयोजित की जा रही हैं। गौरतलब है कि राजीव गांधी आयुर्वेदिक महाविद्यालय भोपाल, रानी दुलैया आयुर्वेदिक महाविद्यालय भोपाल और वीणा वादिनी आयुर्वेदिक महाविद्यालय भोपाल की  बीएएमएस थर्ड ईयर की परीक्षाएं जो कि पहले पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, भोपाल में आयोजित होने वाली थी, 

परंतु अब यह सभी परीक्षाएं शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय, भोपाल में आयोजित होंगी। स्टूडेंट्स को सूचित किया गया है कि परीक्षा केंद्र बदलने से एडमिट कार्ड में कोई परिवर्तन नहीं होगा। जो प्रवेश पत्र उन्हें जारी किए जा चुके हैं उन्हीं के आधार पर नवीन परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!