40% महिलाओं को टिकट का फार्मूला कहां-कहां लागू: नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका वाड्रा से पूछा

भोपाल।
मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष परिवार की सदस्य प्रियंका वाड्रा से सवाल किया है कि चुनाव में 40% महिलाओं को टिकट का फार्मूला कहां-कहां लागू किया गया है। 

डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा जी को स्पष्ट करना चाहिए कि 40% महिलाओं को टिकट देने का फॉर्मूला यूपी के लिए ही है या बाकी राज्यों में भी लागू होगा? डॉ मिश्रा ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ाने के लिए कहा है चुनाव जिताने के लिए नहीं कहा। जहां कांग्रेस पार्टी को कोई उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे, यहां 40% महिलाओं को टिकट दे या 50% क्या फर्क पड़ता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!