CORONA VACCINATION CERTIFICATE CORRECTION- टीकाकरण प्रमाण पत्र में सुधार करें

लगातार मांग की जा रही थी कि कोरोनावायरस वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में सुधार करने का विकल्प मिलना चाहिए। शिकायतें की जा रही थी कि वैक्सीनेशन सेंटर पर कर्मचारियों द्वारा गलत जानकारी भर दी गई है जिसके कारण वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनुपयोगी हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को एडिट करने का ऑप्शन दिया गया है।

किसी का भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट गलत प्राप्त हो रहा है तो selfregistration.cowin.gov.in साइट के जरिए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र में सुधार की सुविधा प्रारंभ की गई है। यह सुविधा टीकाकरण के उपरांत एक बार ही मिलेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया कि सुधार के अंतर्गत नाम, जन्म वर्ष, लिंग, आईडी नंबर का सुधार किया जा सकता है। यदि अलग-अलग मोबाइल नंबर से वैक्सीन की प्रथम या सेकण्ड डोज लगी है तो दोनो डोज के प्रमाण पत्रों को मल्टीपल डोज आपशन में जाकर मर्ज किया जा सकता है।

covid vaccination certificate name correction
covid vaccination certificate age correction
covid vaccination certificate dob correction
covid vaccination certificate id number correction
covid vaccination certificate correction online
covid vaccination certificate correction
covid vaccine certificate correction
covid vaccine certificate correction helpline 
covid vaccine certificate correction india
covid vaccination certificate name correction
covid vaccine certificate name correction
covid vaccine certificate name correction online
covid 19 vaccine certificate correction

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!