BJP MLA संजय पाठक ने बताया: मैंने 3-4 महीने चेक किया है, वैक्सीन से नपुंसक नहीं होते

भोपाल
। मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने 15 अगस्त स्वतंत्रता समारोह के अवसर पर लोगों को बताया कि वैक्सीन लगवाने से नपुंसक नहीं होते, मैंने खुद 3-4 महीने चेक किया है। श्री पाठक सभा में मौजूद लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट कर रहे थे।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से विधायक, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता संजय पाठक स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी अवसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजय पाठक लोगों को वैक्सिंग से संबंधित अफवाहों से दूर रहने के लिए कह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जब वह वैक्सीन लगवा कर आए तो लोगों ने उन्हें बताया कि वैक्सीनेशन के कारण नपुंसक हो जाते हैं। श्री पाठक ने बताया कि यह सुनते ही मैं टेंशन में आ गया, फिर मैंने 3-4 महीने चेक किया तो कुछ नहीं हुआ। इसलिए आप लोग बिल्कुल टेंशन मत लो...।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!