MP POLICE आरक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तारीख बाद में बताएंगे - MPPEB NEWS

MP Police constable exam postponed

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह विभाग के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख बढ़ा दी गई है। नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी। 

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम), भोपाल द्वारा बताया गया है कि पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था। वर्तमान में कोविड-19 महामारी प्रदेश में पुनः तेजी से फैलने के कारण एवं शासन द्वारा प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों में रात्रि कर्फ्यू लगाने व महामारी से रोकथाम हेतु जनमानस में सावधानियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 

कई जिलों में आवागमन पश्चात् गृह नगर आने पर होम क्वारंटाईन के आदेश भी जारी किए गए हैं। उपरोक्त वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त परीक्षा की परीक्षा तिथि में वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि शीघ्र घोषित की जावेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !