भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर: पढ़ाई नहीं होगी लेकिन परीक्षाएँ होंगी - MP NEWS

भोपाल
। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा अतिरिक्त दिशा निर्देश जारी किए गए। इसके अंतर्गत 31 मार्च 2021 तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे यानी नियमित कक्षाएं नहीं लगेगी लेकिन सभी प्रकार की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षार्थी जा सकते हैं

डॉ. राजौरा ने बताया है कि भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर शहर में 31 मार्च, 2021 तक समस्त स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षण बंद रहेगा, लेकिन समस्त प्रकार की परीक्षाएँ, जिनमें प्रतियोगी परीक्षाएँ भी सम्मिलित हैं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही आयोजित होंगी। परीक्षार्थियों तथा परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को आने-जाने में कोई अवरोध नहीं रहेगा। 

परिवहन के लिए एडिशनल गाइडलाइन

नवीन अतिरिक्त निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों/कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल एवं उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन एवं एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन आने-जाने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिये छूट रहेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!