JABALPUR में आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित - MP NEWS

जबलपुर।
एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक दो के अंतर्गत रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक पद और आंगनवाड़ी सहायिका के दो पदो की पूर्ति हेतु संबंधित वार्ड की महिला आवेदकों से 12 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

अनूपपुर में अनंतिम सूची जारी

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जैतहरी ने बताया कि परियोजना जैतहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र चोरभठी 2 एवं लखनपुर में सहायिका पद हेतु अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम सूची के अनुसार चोरभठी 2 में सहायिका पद हेतु पिंकी कोल एवं लखनपुर में सहायिका पद हेतु मीरा पटेल को चयनित किया गया है। इस अनंतिम सूची के विरुद्ध दावा आपत्ति 23 मार्च 2021 शाम 5 बजे तक कार्यालयीन समय में आवश्यक प्रमाणक सहित परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जैतहरी के कार्यालय में जमा की जाएंगी। 

प्रकाशित अनंतिम सूची का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर अनूपपुर, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला अनूपपुर, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना जैतहरी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल से किया जा सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!