जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सिहोरा क्षेत्र में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मर्ग कायम कर मामला को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार गंजताल निवासी अनिल कोरी (28) बीते 27 मार्च को सुबह सात बजे गंजताल तालाब निस्तार करने का बोल कर निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। परिवार के लोग तब से उसकी तलाश में जुटे थे। 28 मार्च को पुलिस को भी उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। 29 मार्च को पिता विनोद कोरी बेटे को खोजते हुए गंजताल तालाब स्थित हरदौल मंदिर पहुंचा। वहां अंदर उसके बेटे की लाश पड़ी थी।
इसके बाद उसने पुलिस को खबर दी। पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह प्रेम प्रंसग सामने आया है। अनिल ने परिवार वालों से माफी मांगी है।
30 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here