IFMI का वेब सर्वर खराब, कर्मचारियों के एरियर का भुगतान नहीं हुआ - EMPLOYEE NEWS

जबलपुर
। IFMI का वेब सर्वर नहीं चल रहा है। होली जैसे त्यौहार से पहले कर्मचारियों के एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग के अनेक कार्यालयों में कर्मचारी एरियर्स का भुगतान ना होने के कारण भारी रोष में है। 

शासन वित्त विभाग बल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के कमाक एफ 8-5/2020/ नियम/चार भोपाल दिनॉक 16 मार्च 2021 में स्पष्ट निर्देश जारी किये गये। थे कि नगद भुगतान तत्काल किया जावे। लेकिन एरियर्स की राशि सर्वर ना चलने के कारण जनरेट नहीं हो रही है।

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत , अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, नरेन्द्र दुबे, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, दुर्गेष पांन्डेय, आसुतोष तिवारी, राजेष चतुर्वेदी, मनोज खन्ना, सुरेन्द्र जैन . मो. तारिक
,श्याम नारायण तिवारी धीरेन्द्र सोनी, संतोष तिवारी, प्रयासु शुक्ला, महेश कोरी गनेशउपाध्याय,प्रणव साहू ने सर्वर बंद होने के कारण एरियस के भुगतान ना होने की प्रकिया की घोर निंदा करते हुए तत्काल एरियस के बिलो के भुगतान कराये जाने की मांग की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!