BHOPAL लोकायुक्त ने BETUL नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा - MP NEWS

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लोकायुक्त की टीम ने बैतूल में कार्रवाई करते हुए एक नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। टीम ने शनिवार सुबह बैतूल के भीमपुर में पहुंचकर यह कार्रवाई की। आरोपी तहसीलदार ने सील हो चुकी दुकान को दोबारा खुलवाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 

एसपी लोकायुक्त मनु व्यास ने बताया कि आवेदक युवराज वाधकर भीमपुर, जिला बैतूल के रहने वाले हैं। उन्होंने 25 मार्च को लोकायुक्त भोपाल संभाग में नायब तहसीलदार बीडी तमखानिया के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि पापा के नाम की दुकान गजानंद ड्रायफूटस की थी। कोरोना के समय इसे सील कर दिया था। उन्होंने बताया कि वे माता-पिता के साथ अपनी शादी का सामान लेने अमरावती 16 मार्च को गए थे। 

वहां से वे वापस आ गए थे। इसके बाद 19 मार्च को नायब तहसीलदार तमखानिया ने टीम के साथ जाकर दुकान को सील कर दिया था। उसको खुलवाने के एवज में वे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने लगे थे। युवराज की शिकायती की जांच के बाद शनिवार को आरोपी तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की गई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !