रायसेन। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल निवासी प्रेमी जोड़े ने रायसेन जिले के उमरिया गांव में रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी के मुताबिक ये दोनों भोपाल के रहने वाले हैं और छोला थाना में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। युवक की उम्र 19 वर्ष और युवती की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। दोनों ही 12वीं कक्षा के छात्र थे। दोनों ही अलग-अलग धर्म के बताए जा रहे हैं। ट्रेन के ड्राइवर के मुताबिक घटना के समय दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रैक पर खड़े थे। उसने हॉर्न बजाया और चिल्लाकर हटने के लिए कहा। लेकिन दोनों नहीं हटे।
लड़की नाबालिग है। बताया जाता है कि उसकी सगाई कहीं और हो गई थी, जिससे वह नाराज थी। पुलिस को आशंका है कि उसने इसी कारण अपने प्रेमी के साथ यह कदम उठाया। हालांकि दोनों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है
22 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here