MP GOVT JOB for 10th PASS - 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

भोपाल
। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय युवा कोर्प योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों के संचालन एवं भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार व सफल कियान्वयन हेतु NYV स्वयं सेवकों का जिले के समस्त विकासखण्डों एक वर्ष की कार्य अवधि के लिये नियुक्त किया जाना है। 

ऑनलाइन आवेदनपत्र प्रोफार्मा आदि विभाग की वेबसाइट (www.nyks.org) से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाईन एवं ऑफलाईन आवेदन जमा 20 मार्च 2021 तक किये जा सकते है।  जिला युवा समन्वयक के अनुसार आवेदनकर्ता की आयु 01 अप्रैल 2021 को 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच की व शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होना चाहिये। 

चयनित आवेदनकर्ता को जिस विकासखण्ड से आवेदन कर रहा है वहां का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता नियमित रूप से अध्ययनरत, छात्र नहीं होना चाहिये। चयनित आवेदनकर्ता को 5000 प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!