कंगना रनौत ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री को मूर्ख कहा: बोली, मैं हड्डियां तोड़ती हूं - Madhya pradesh bollywood news

भोपाल
। आने वाली बॉलीवुड मूवी 'धाकड़' के लिए मध्यप्रदेश के बैतूल में शूटिंग कर रही एक्टर एवं पॉलीटिकल एक्टिविस्ट कंगना रनौत ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे को मूर्ख बताते हुए कहा कि वह नहीं जानता, मैं कमर लचका ने वाली नहीं हड्डियां तोड़ने वाली महिला हूं। 

कांग्रेस विधायक ने कंगना रनौत को नाचने गाने वाली कहा था 

इससे पहले कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने एक्टर कंगना रनौत को नाचने गाने वाली कहा था। बैतूल के कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि एक नाचने गाने वाली के लिए पुलिस ने किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। 

कांग्रेस MLA सुखदेव पांसे के बयान पर कंगना राणावत की प्रतिक्रिया

Whoever this fool is does he know I am no Deepika Katrina or Alia.... I am the only one who refused to do item numbers, refused to do big hero ( Khan /Kumar) films which made entire Bullywoodiya gang men +women against me. I am a Rajput woman I don’t shake ass I break bones.
 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!