मुंबई। भारत सरकार की बीमा कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड की संतान एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मुख्य परिचालन अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ का प्रमोशन कर दिया गया है। विश्वनाथ ने मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर का पदभार ग्रहण कर लिया है।
भारत सरकार की वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ओर से बताया गया कि वाई विश्वनाथ गौड़ ने प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद ग्रहण किया है। कंपनी ने कहा कि पूर्व एमडी एवं सीईओ सिद्धार्थ मोहंती को मातृ कंपनी एलआईसी का एमडी बनाये जाने के बाद यह पद रिक्त था।
कंपनी ने कहा कि गौड़ इससे पहले मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) थे। गौड़ 1988 में एलआईसी में एक सीधी भर्ती अधिकारी के रूप में शामिल हुए और रैंक के माध्यम से इस वरिष्ठ पद पर पहुंचे।
03 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here