इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आने वाले आवेदकों को अब अपॉइंटमेंट में दिए गए तय टाइम स्लॉट से करीब आधे घंटे पहले आवेदकों को पहुंचना होगा। देरी से या दिनभर में कभी भी आने वाले आवेदकों के लर्निंग, पक्के लाइसेंस नहीं बनाए जाएंगे।
परिवहन विभाग ने सोमवार से सख्ती शुरू कर दी है। दरअसल, अभी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक तय टाइम स्लॉट में नहीं आकर दिनभर में कभी भी आ रहे थे या फिर अनुपस्थित रहकर आगे की तारीख में आते थे। इससे आरटीओ में अक्सर दोपहर में भीड़ लग जाती थी। फोटो और बायोमैट्रिक में भी समय ज्यादा लग रहा था। इसे देखते हुए विभाग ने नई व्यवस्थाएं शुरू की।
आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी के अनुसार आवेदक का अपॉइंटमेंट में जो टाइम स्लॉट है, उससे आधे घंटे पहले आवेदक को आना अनिवार्य होगा। देरी से आने या फिर अनुपस्थित रहने पर एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी स्टाफ को भी ये आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा- एक साथ आवेदकों के आने से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने में भी परेशानी आती थी।
22 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here