INDORE: रुचि एक्रोनी कंपनी में CBI की रेड, यूको बैंक के 58 करोड़ के धोखे का आरोप - MP NEWS

इंदौर।
 मध्य प्रदेश की इंदौर सोयाबीन, तेल आदि के कामकाज से जुड़ी करीब 40 साल पुरानी कंपनी रुचि एक्रोनी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के दफ्तर के साथ ही इसके डायरेक्टर के यहां सीबीआई ने गुरुवार को छापे मारे।  

बताया जा रहा है कि यह छापे कुछ साल पहले यूको बैंक में 58 करोड़ के धोखे को लेकर हुए हैं। इसमें कुछ दिन पहले सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। छापे आठ जगह पर हुए हैं। टीम कंपनी के पूर्व डायरेक्टर उमेश शाहरा के साथ ही अन्य डायरेक्टरों व कंपनी के पदाधिकारियें के यहां भी पहुंची और यहां से जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं, हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। कंपनी में शाहरा के साथ ही प्रमोद जलानी, इशिता खंडेलवाल, यामिनी जैन भी डायरेक्टर रही हैं।

वहीं वर्तमान में शंभूनाथ सदावर्ती, राजेश सोनी और प्रकाश माधवराव देशमुख कंपनी में डायरेक्टर है। हालांकि सीबीआई की ओर से अभी यह साफ नहीं किया गया कि वह जांच के लिए किन-किन डायरेक्टरों के घर पहुंची और इस बैंक घोटाले में किस-किस की भूमिका संदिग्ध मानी गई है। जांच अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद आगे गिरफ्तारी की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!