BHOPAL के नूर महल इलाके में टेरर टैक्स के लिए फायरिंग - MP NEWS

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुंडों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। नूर महल बलाईपुर इलाके में टेरर टैक्स के लिए 3 बदमाशों ने का केवल एक युवक के साथ मारपीट की बल्कि फायरिंग भी की। करीब 1 घंटे तक बदमाश इलाके में दहशत फैलाते रहे। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

हमजा, शोएब और अनस अड़ीबाजी के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बलाईपुरा निवासी 24 साल का अंसार अहमद पुत्र अनीस अहमद ट्रक बॉडी मेकर का काम करता है। सोमवार रात करीब एक बजे वह घर के बाहर बैठा था, तभी हमजा, शोएब और अनस नाम के तीन बदमाश उसके घर पहुंचे। वह अंसार से 25 हजार रुपए को लेकर अड़ीबाजी करने लगे। 

अंसार ने मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से फायर कर दिया। इससे पहले उन्होंने काफी देर तक हंगामा भी किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। हमले में अंसार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। इससे पहले दोपहर में भी उनके बीच पैसों को लेकर कहासुनी हुई थी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !