ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले 26 वर्षीय युवक राहुल की लाश राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपने रिश्तेदार के घर में फांसी पर झूलती हुई मिली है। राहुल आज सुबह ही भिंड से जयपुर आया था।
थानाप्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि जयपुर आते भिंड का युवक सोढाला इलाके में राकड़ी में किराये से रहने वाले बुआ के बेटे अंकित के पास चला गया। सुबह 10 बजे खाना बनाने के बाद अंकित 22 गोदाम स्थित फैक्ट्री में काम पर चले गया। वहां से अंकित रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे कमरे पर आया तब कमरा अंदर से बंद मिला। अंकित ने खिड़की से झांककर देखा तब उसका ममेरा भाई राहुल कमरे में पंखे के कड़े से लटक रहा था।
तब स्थानीय लोगों को पता चला तो युवक की मौत की खबर पुलिस को दी। थानाप्रभारी सतपाल सिंह के मुताबिक इस मामले में फिलहाल उनके पास कोई जानकारी नहीं है। लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मरने वाला युवक राहुल भिंड से जयपुर क्यों आया था यह भी नहीं पता चल पाया है।