6 जिलों के गुरूजियों ने वरिष्ठता के लिए प्रदर्शन किया - MP EDUCATION NEWS

मंडला
। आदर्श शिक्षक गुरुजी संघ के बैनर तले मंडला में प्रांत अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में अपनी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग को लेकर गुरुजी होने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, सतना और जबलपुर के गुरुजी सम्मिलित हुए।

सभा को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष ने वरिष्ठता को लेकर के पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की बात कही। मंडला में हुए इस कार्यक्रम को उन्होंने एक झांकी बताया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री जी ने सम्मेलन के दौरान वरिष्ठता की घोषणा की थी लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं किया गया। यह एक छलावा एवं धोखा है। सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए।

सभा को संघ के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष राम गिरी गोस्वामी प्रवक्ता, विनय गर्ग सुरेंद्र तिवारी बलराम खरे, ने संबोधित किया। सतना के शिव नारायण मिश्रा ने 7 मार्च को मैहर में इस मुद्दे को लेकर एक बड़े आंदोलन की बात कही।

जिलाध्यक्ष बालाघाट बसंत चौधरी ने कहा कि अब गुरुजी अपनी मांग को पूरा करा कर ही दम लेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम बैरागी ने अपने स्वागत भाषण में गुरुजिओ की मांग और उनके संघर्ष की दास्तान को रेखांकित किया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि अब अन्याय बर्दाश्त नहीं की जाएगी हम अपना हक लड़ कर लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुखदेव यादव रविंद्र राय डीएल साहू, सुरेंद्र रंगारी सुरेश भंडारकर राणा जी प्रीत लाल यादव जगमोहन यादव बंटी राजपूत प्रेम लाल यादव, रमेश मार्को, सूरज देशराज, रामजी चौधरी संभागीय अध्यक्ष रवि यादव विजय शंकर पांडे अंकित जायसवाल करुणा शुक्ला ने विशेष रुप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को शक्ति प्रदान की।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष हरि यादव, जिला सचिव मुकेश पाठक कोषाध्यक्ष गणेश कछवाहा,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव , सुरेश धुर्वे एजाज खान प्रेम धनंजय शंकर लाल यादव सुशील झरिया राजेंद्र परते, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरि बर्मन जिला संयोजक नंदकिशोर कटारे प्रांतीय सह सचिव भारत लाल विक्रम डीएल कछवाहा दिनेश यादव फिरोज खान सविता कटारे सरजीत ठाकुर फिरोज सविता कटारे, करुणा शुक्ला मीना कछवाहा पुष्पा चौहान, यशवंत पटेल ओमकार सिंह ठाकुर भारत गुमास्ता, अश्विनी कछवाहा चम्मू लाल झारिया खान मंजू हरदहा प्रमिला संत, भजन दास बैरागी, नीलेश श्रीवास्तव संतोष बैरागी, नंदकुमार जंघेला मंत्री लाल मसराम,सहित जिले के हजारों गुरुजी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !