Whatsapp Call Recording App Download करके सारी बातचीत सेव कर सकते हैं

व्हाट्सएप कॉल पर भी कई बार बहुत इंपॉर्टेंट बातें होती है। अपनी सुनहरी मेमोरी के लिए, किसी बात को याद रखने के लिए या फिर कानूनी प्रक्रिया के लिए व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करने की जरूरत होती है परंतु लोग ऐसा नहीं कर पाते। पिछले कुछ दिनों में पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि अपराधियों ने धमकी देने के लिए, ब्लैकमेल करने के लिए अथवा फिरौती मांगने के लिए व्हाट्सएप कॉल का उपयोग किया क्योंकि उसे रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता था। यह समस्या अब पुरानी हो गई है। इसका सलूशन ढूंढ लिया गया है। अब आप अपने व्हाट्सएप पर होने वाली बातचीत को रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

Whatsapp Call Recording for Android mobile users

- सबसे पहले cube call recorder एप को डाउनलोड करें।
- एप को ओपन करने के बाद वॉट्सऐप (WhatsApp) पर जाएं। वहीं उस व्यक्ति को कॉल करें जिससे बात करना चाहते हैं।
- अगर आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई दे तो समझ जाएं आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।
- अगर आपके फोन में error दिख रहा तो फिर से ऐप को खोले।
- ऐप की सेटिंग में जाकर वॉयस कॉल में force voip पर क्लिक करें।

WhatsApp call recording for iOS iPhone users

- आईफोन पर Mac की सहायता से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- आईफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से Mac से कनेक्ट करना होगा।
- फोन पर trust this computer पर क्लिक करें।
- इसमें फाइल सेक्शन में जाकर न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑपशन मिलेगा, इसमें रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
- सारी प्रोसेस के बाद quicktime record बटन पर क्लिक करें और वॉट्सऐप कॉल करें।
- कनेक्ट होते ही यूजर आइकन को एड करें, कॉल रिसीव होते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। 

विशेष नोट: हम यहां किसी भी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे बल्कि केवल इतनी सूचना दे रहे हैं कि व्हाट्सएप पर होने वाली बातचीत को रिकॉर्ड किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर दर्जनों कॉल रिकॉर्डर मौजूद है। आप उनके फीचर्स और रेटिंग रिव्यू देखने के बाद उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर के सर्च रिजल्ट पेज पर जाने हेतु यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!