कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने सीएम के नाम ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा - MP NEWS

आष्टा/सीहोर।
दिनांक 31.12.2020 को ग्राम भंवरा में नलजल योजना के शुभारंभ एवं सीसीरोड़ तथा बाउंड्रीवाल के लोकापर्ण कार्यक्रम में पधारे श्री इंदरसिंह परमार माननीय राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग का कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ ब्लाॅक इकाई आष्टा अध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा आउट सोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर का विभागीय संविलियन एवं नियमितिकरण कर सम्मानजनक वेतनमान को लेकर माननीय मुख्यमंजी जी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई विगत कई वर्षाे (लगभग-10 वर्ष) से अनियमित अल्पवेतन पाकर शासन के सेवा करने वाले आउटसोर्स कम्प्यूटर आपरेटर (30 वर्ष से अधिक आयु वाले) को सहनुभूतिपूर्वक कार्यानुभव एवं योग्यता के आधार विभागीय संविलियन एवं नियमितिकरण (संविदा) कर सम्मानजनक वेतनमान प्रदाय किया जाए। आउटसोर्स कम्प्यूटर आपरेटर को नियमिति वास्तविक वेतन भुगतान हो इसके लिए लोक पोर्टल बनाया जाय। जिसमे कम्प्यूटर आपरेटर को किये गये वेतन भुगतान एवं कटोत्रा का विवरण दिया जाये। प्रतिवर्ष ऐजेन्सी या कम्पनी के परिवर्तन की स्थिति में  पूर्व से कार्यरत आउटसोर्स कम्प्यूटर आपरेटर को हटाया न जाये 

यदि परिवार की अजीविका के लिए नोकरी की आवश्यकता है तो उसे कार्य अनुभव के आधार पर पुनः कार्य करने की अनुमति तथा साथ ही वार्षिक वेतन वृद्धि दी जाये। किसी स्थितिवश विभाग की योजना बंद होती है तो कार्यरत आउटसोर्स कम्प्यूटर आपरेटर को शासन के अन्य विभाग/योजना में स्थापित किया जाये। ज्ञापन में प्रमुख रूप से विकास खण्ड आष्टा की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री में कार्यरत आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप मेवाड़ा, देवेन्द्र ठाकुर, संदीप ठाकुर, योगेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, व अन्य साथीगण उपस्थित रहें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!