MP BOARD 12th HIGHER SECONDARY SCHOOL TIME TABLE 2021

BHOPAL
. माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने वर्ष 2021 के बारहवीं परीक्षा के कार्यक्रम घोषित किये हैं। बारहवीं की परीक्षा एक मई से 18 मई तक आयोजित की जाएगी। 

MP Board 12th Higher Secondary School exam guideline and rules

सभी परीक्षाएँ प्रातः 8 बजे से 11 बजे के बीच सम्पन्न होंगी। 
परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को प्रातः 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 
परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। 
हायर सेकेंडरी परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों तथा हाई स्कूल परीक्षा में प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्याय छात्रों के लिए प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, किंतु नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80% अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंकों के प्राप्तांक अंकसूची में प्रदर्शित किए जाएंगे।
नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक-बधिर दिव्यांग परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सामान्य रूप से एक ही दिन एवं समय में संपन्न होंगी। 
परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम अनुसार ही संपन्न होंगी। 
परीक्षा का कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। 

MP Board 12th higher secondary timetable for regular, private, vocational, blind and deaf mute students

  • 01.05.2021 (शनिवार) - 1-विशिष्ट-भाषा हिन्दी SPECIAL LANGUAGE HINDI (व्होकेशनल के छात्रों सहित), 2- द्वितीय भाषा-सामान्य हिन्दी, SECOND LANGUAGE (General) Hindi, (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
  • 03.05.2021 (सोमवार) - 1- विशिष्ट-भाषा संस्कृत SPECIAL LANGUAGE SANSKRIT 2-द्वितीय भाषा-सामान्य : संस्कृत, SECOND LANGUAGE (General) : Sanskrit (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
  • 04.05.2021 (मंगलवार) - 1- फिजिक्स, Physics 2- व्यावसायिक अर्थशास्त्र, Business Economics/ अर्थशास्त्र, Economics, 3- एनिमल हस्बेंड्री  मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फिसरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery 4- विज्ञान के तत्व Element of Science, 5- भारतीय कला का इतिहास History of Indian Art, 6- द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC) 

  • 05.05.2021 (बुधवार) - 1- विशिष्ट - भाषा उर्दू SPECIAL LANGUAGE URDU, 2-द्वितीय भाषा-सामान्य :- उर्दू SECOND LANGUAGE (General) - Urdu (व्होकेशनल के छात्रों सहित) 
  • 06.05.2021 (गुरूवार) - 1- विशिष्ट-भाषा अंग्रेजी SPECIAL LANGUAGE ENGLISH (व्होकेशनल के छात्रों सहित) 2-द्वितीय भाषा-सामान्य-अंग्रेजी, SECOND LANGUAGE(General) :-English (होकेशनल के छात्रों सहित) 
  • 08.05.2021 (शनिवार) - 1- NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय 2- शारीरिक शिक्षा - Physical Education 3- प्रथम प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC)
  • 10.05.2021 (सोमवार) - 1- भूगोल, Geography 2-क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, Crop Production & Horticulture 3- स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन Still Life & Design, 4- शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, Anatomy Physiology & Health 5- बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेंसी Book-Keeping & Accountancy, 6-तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC) 

  • 11.05.2021 (मंगलवार) - 1- बायलाजी BIOLOGY, 2- बायोटेक्नोलॉजी - BIOTECHNOLOGY
  • 12.05.2021 (बुधवार) - 1- समाज शास्त्र, Sociology 2- मनोविज्ञान, Psychology 3- कृषि (मानविकी), Agriculture (Huminities Group) 4- होम साइंस (कला समूह) 5- एनवायरमेंट एज्युकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट + इंटरप्रेनुअरशिप (VOC) (आधार पाठ्यक्रम) 6-ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, Drawing & Designing 7- इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस, Informatic Practices 
  • 13.05.2021 (गुरूवार) - 1- केमिस्ट्री Chemistry 2- इतिहास, History 3- व्यवसाय अध्ययन, Business Studies, 4- एली.आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture 5- ड्राइंग एण्ड पेटिंग. Drawing & Painting 6- गृह प्रशन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान Home Management, Nutrition & Textile
  • 17.05.2021 (सोमवार) – 1- मेथेमेटिक्स Mathematics 
  • 18.05.2021 (मंगलवार) – 1- भारतीय संगीत Indian Music, 2- राजनीति शास्त्र, Political Science
mp board 12th time table 2021, mp board 12th time table 2020-21, mp board 12th time table 2021 mpbse.nic.in, mp board 12th time table 2021 in hindi, mp board 12th time table 2021 hindi medium, 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !