MP BOARD 10th HIGH SCHOOL TIME TABLE 2021

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने वर्ष 2021 के दसवीं, बारहवीं, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा और DPSE की परीक्षा के कार्यक्रम घोषित किये हैं। दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएँ प्रातः 8 बजे से 11 बजे के बीच सम्पन्न होंगी। 

MP Board 10th High School exam guideline and rules

परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को प्रातः 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 
परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। 
हाई स्कूल परीक्षा में प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्याय छात्रों के लिए प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, किंतु नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80% अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंकों के प्राप्तांक अंकसूची में प्रदर्शित किए जाएंगे।

नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक-बधिर दिव्यांग परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सामान्य रूप से एक ही दिन एवं समय में संपन्न होंगी। 
परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम अनुसार ही संपन्न होंगी। 
परीक्षा का कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। 

MP Board High school certificate exam (regular- private) for blind and deaf mute students

  • 30.04.2021 (शुक्रवार) - 1- विशिष्ट भाषा - हिन्दी, FIRST LANGUAGE (SPECIAL) :-Hindi, 2- द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) हिन्दी Second & Third Language (General) - HINDI
  • 01.05.2021 (शनिवार) - 1- NSQF - National Skill Qualification Framework (नेशनल स्कील्स क्यालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय 
  • 03.05.2021 (सोमवार) - 1- सामाजिक विज्ञान - SOCIAL SCINECE
  • 04.05.2021 (मंगलवार) - 1- विशिष्ट भाषा :- उर्दू FIRST LANGUAGE (SPECIAL) :- Urdu, 2- तृतीय भाषा (सामान्य) - उर्दू, THIRD LANGUAGE (General) :-Urdu

  • 05.05.2021 (बुधवार) - 1- विशिष्ट भाषा - संस्कृत, FIRST LANGUAGE (SPECIAL) :- Sanskrit,  2- द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) -संस्कृत, Second & Third Language (General0 - Sanskrit
  • 06.05.2021 (गुरूवार) - 1- तृतीय भाषा (सामान्य) - मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी (THIRD LANGUAGE (General) :-Urdu, Marathi, Gujrati, Punjabi, Sindhi), 2- केवल मुक तथा बधिर छात्रों के लिये (Only for Deaf & Dumb Students)- पेंटिंग  Painting, 3- केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिये(Only for Blind Students) - संगीत- MUSIC

  • 08.05.2021 (शनिवार) - विज्ञान - SCIENCE
  • 11.05.2021 (मंगलवार) - 1- विशिष्ट भाषा - अंग्रेजी, FIRST LANGUAGE (SPECIAL) :- English, 2- द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) - अंग्रेजी Second & Third Language (General) - ENGLISH
  • 15.05.2021 (शनिवार) - गणित – MATHEMATICS
(mp board 10th time table 2021, mp board 10th time table 2021 english medium, mp board 10th time table 2021 pdf, mp board 10th time table 2021 hindi medium, mp board 10th time table 2021 mpbse.nic.in, mp board 10th time table 2021 in hindi, )

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !