सोना खरीदिए मात्र ₹48620 में 10 ग्राम, सरकारी गारंटी के साथ, ऑफर सिर्फ 5 दिन

नई दिल्ली।
यदि आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो दिनांक 30 जनवरी 2021 को शाम 3:00 बजे सोने की क्लोजिंग रेट 10g of 24k gold (99.9%) ₹54450 थी। 29 जनवरी को सोना ₹50000 पर था मात्र 1 दिन में लगभग ₹4000 का मुनाफा दिया है। दिनांक 5 फरवरी तक इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है परंतु 10g of 24k gold (99.9%) गोल्ड आपको मात्र ₹48620 में मिल सकता है। वह भी सरकारी गारंटी के साथ।

सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 (सीरीज XI) का रेट ₹49120 प्रति 10 ग्राम

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि भारत सरकार की अधिसूचना, फाइल संख्या 4(4)-B/(डब्ल्यूएंडएम)/2020, दिनांक 9 अक्टूबर, 2020 के संदर्भ में, सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 (सीरीज XI) 1 से 5 फरवरी 2021 की अवधि के लिए खोले जाएंगे। इसके लिए निपटान की तारीख 9 फरवरी, 2021 होगी। सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान इस बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,912 (केवल चार हजार नौ सौ बारह) रुपये प्रति ग्राम होगा जैसा कि आरबीआई द्वारा दिनांक 29 जनवरी, 2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रकाशित किया गया है। 

सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 (सीरीज XI) ऑनलाइन पेमेंट पर ₹500 का डिस्काउंट

भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से प्रति ग्राम 50 रुपये (केवल पचास रुपये) की छूट की अनुमति देने का फैसला किया है जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल माध्यम से करते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,862 रुपये (चार हजार आठ सौ बासठ रुपये) प्रति ग्राम होगी। यानी 10 ग्राम के लिए मात्र ₹48620 चुकाने होंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !