INDORE कलेक्टर ने माफी मांगी, मामला लावारिस बुजुर्गों को कचरे की तरह डंप करने का - MP NEWS

इंदौर
। कलेक्टर मनीष सिंह ने आज रविवार को खजराना स्थित श्री गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करके क्षमा याचना की। कलेक्टर मनीष सिंह शुक्रवार को कुछ लावारिस बुजुर्गों को कचरे की तरह शहर के बाहर डंप करने के मामले में क्षमा याचना प्रार्थना करने आए थे। 

हम अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते: कलेक्टर मनीष सिंह

मंदिर से निकलने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि, इस मामले में भले ही किसी भी व्यक्ति की गलती रही हो लेकिन हम अधिकारी हैं और अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। इसलिए हमने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह हमें हमारी गलतियों के लिए क्षमा करें। 

पूरे देश में इंदौर की निंदा हो रही है 

इंदौर अबकी बार मध्य प्रदेश का एक शहर नहीं है बल्कि भारत का सबसे स्वच्छ शहर भी है। कड़कड़ाती ठंड में भीख मांग कर गुजारा करने वाले लावारिस बुजुर्गों को कचरे की तरह शहर के बाहर डंप करना निश्चित रूप से निंदा का कारण उपस्थित करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में इंदौर नगर निगम की निंदा की जा रही है। इससे पहले तक स्वच्छता के लिए इसी इंदौर नगर निगम की प्रशंसा की जाती थी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !