INDANE LPG GAS MISSED CALL BOOKING NUMBER, नोट कर लीजिए, मिस कॉल देते हैं गैस बुकिंग हो जाएगी

भारत में सबसे ज्यादा रसोई गैस सप्लाई करने वाली कंपनी Indane Gas ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नया बुकिंग नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही रसोई गैस बुक हो जाएगी। IVRS (जिसमें कंप्यूटर वाली बाई कई तरह के विकल्प देती है और कंफर्म करने के लिए एक दबाएं, दो दबाएं बोलती है) की लंबी प्रक्रिया का पालन नहीं करना पड़ेगा। 

इंडेन रसोई गैस रिफिल बुकिंग के लिए मिस कॉल नंबर

Indane Gas की ओर से बताया गया कि LPG Cylinder Booking के लिए अब ग्राहक को 8454955555 पर एक बार घंटी देकर फोन काट देना है। इस मिस्ड कॉल का मतलब होगा कि ग्राहक रिफिल बुक करना चाहता है। इसके तुरंत बाद बुकिंग कन्फर्म होने का एसएमएस ग्राहक के फोन पर आ जाएगा और यह भी बता दिया जाएगा कि LPG Cylinder कब तक भेज दिया जाएगा।

मिस कॉल का कोई शुल्क नहीं लगेगा

अधिकारियों का कहना है कि इससे LPG Cylinder Booking आसान और तेज होगी। अब तक ग्राहक को फोन कॉल होल्ड रखना पड़ता था, जब तक कि बुकिंग की प्रोसेस पूरी न हो जाए। इसके लिए ग्राहक से कोई शुल्क भी नहीं वसूला जाएगा, जबकि कॉलिंग वाले सिस्टम में सामान्य चार्ज वसूला जाता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !